Army Status

200+ Fauji Army Love Status, Shayari in Hindi

Photo of author

Ankur Arya

200+ Fauji Army Love Status, Shayari in Hindi

Hi everyone! How are you all doing? Welcome to statuscrush.com! Fauji Army Love Status in Hindi – आज हम स्वतंत्र भारत में शांति से रह रहे हैं, केवल उन लोगों की वजह से जो सीमा पर दिन-रात दुश्मनों से लड़ रहे हैं, हमारे भारत की गरिमा और गौरव की रक्षा कर रहे हैं। आज इस लेख के माध्यम से, हम आपके लिए कुछ Fauji Love Status in Hindi में लाए हैं, और उन नायकों को साझा कर सकते हैं जो दिन और रात में सभी नागरिकों जैसे सैनिकों की सेवा में तैनात हैं।

Indian Army Shayari In Hindi – इंडियन आर्मी शायरी

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है

लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है

गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे

चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये

रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये

दिल एक है हमारा और एक जान है

हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

जो अब तक ना खौला

वो खून नहीं पानी है

जो देश के काम ना आए

वह बेकार जवानी है

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए

बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए

जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए

और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए

करता है तू छिपकर का हमला

ये तो कायरता की निशानी है

क्या भारत इसका जबाब न देगा

ये समझना तेरी अब नादानी है

love fauji love status in hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

# sirf ek उसूल है Apna.. या तो Tringa गाड़ ke आएंगे या फिर tringy में लिपटकर.. लेकिन आएंगे jarur.”

दिल देना ना लड़की को लड़की बेवफा होती

#kadkati धुप और कपकपाते Thand में भी खड़े है.. ऐ Dushman हमारे इरादे पर्वत से भी bade है ..”

बर्फीले Tufaan में कोई अपना kho गया है, दिन के अंधेरे में Hamesha के लिए सो गया है। #INDIAN_ARMY ”

#desh की mohabbat में खुद को तपाए बैठे है.. marenge तो सिर्फ batan के लिए, ये शर्त हम maut से लगाए बैठे है..”

Army का जवान ही है जो, अपनी Jawani को देश के Naam कर देता है। #jai hind”

#bhagwan हमारे दुश्मनो पर Daya करे .. क्योकि हम Nahi करने वाले .. जो Desh के सामने आएगा, Mit जायेगा..”

ये Bharatiya सेना है दुश्मन के ghar में घुसना भी जानती है और ghuskar उन्हें मारना भी जानती है”

Chad गये जो hanskar सूली, khai जिन्होंने सीने पर goli, हम उनको प्रणाम करते हैं। जो Mit गये देश पर, हम सब उनको Salam करते हैं.”

हौसला बारूद रखते हैं

वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं

हस्ती तक मिटा दे दुशमन की

हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं

फौजी भी कमाल के होते हैं

जेब के छोटे बटुए में परिवार

और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं

Superb fauji love status in hindi

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ

मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ

दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की

मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को

तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को

दूध और खीर की बात करते हो

हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे

कश्मीर की तरफ नज़र भी उठाई

तो लाहौर भी छीन लेंगे

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का

यही तो मजा है फौजी होकर जीने का

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे

बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक

भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया

वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया

कश्मीर में सर्दी नहीं होती

मुंबई में गर्मी में नहीं होती

हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते

अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती

Indian Army Attitude Shayari Status

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,

और गर्व ज्यादा होता है,

ऐसे सपूतों को जन्म देकर,

मां का कोख भी धन्य हो जाता है

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है

वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है

Aaj ले रहे है हम chain की सांस हमारे ghar पर, क्योकि कोई अपनी jaan हथेली पे लेकर खड़ा है Seema पर। #जय_हिन्द”

एक असली Army बॉय वो जो अपनी Khushiyon को बैग में रख कर, Deshvasiyon की ख़ुशी के लिए Border पर पहरा देता है।Indian_Army”

Asaan नहीं है #Fauji बनना, रगो में #Jajbaat की जगह #Loha भरना

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा

शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा

ना झुकाने दिया तिरंगे को, ना युद्ध कभी हारे है

भरात माता तेरे वीरो ने, दुश्मनों को चुन – चुन कर मारा है

Tan Ki Mohabbat Me Khud Ko Tapaye Baithe Hai

Marenge Vatan Ke Liye Shrat Mout Se Lagaye Baithe Hai

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं

करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों

तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है

जन्म दिया उसने एक वीर जवान को

जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है

Frquently Asked Question

What is Army Love Status in Hindi?

Army Love Status in Hindi expresses respect, emotions, and love for soldiers through short quotes or statements that show pride, patriotism, and feelings for the Indian Army.

What is Fauji Shayari?

Fauji Shayari is poetry dedicated to soldiers (faujis), expressing themes of patriotism, sacrifice, bravery, and the emotional bond between them and their families or loved ones.

Why do people share Army Love Status?

People share Army Love Status to show their respect and pride for soldiers, express patriotic feelings, or honor the sacrifices made by the armed forces.

Can I find emotional Shayari about soldiers?

Yes, there are many Shayaris available that focus on the emotions related to a soldier’s sacrifices, their bravery, and the love of their families.

How can I use Army Shayari?

You can use Army Shayari as WhatsApp statuses, Instagram captions, or in personal messages to convey your admiration and patriotism for the armed forces.

Are these statuses only for soldiers?

No, Army Love Status and Shayari can also be shared by civilians to show support for the armed forces or to express pride in their nation.

Where can I find 200+ Army Love Status or Shayari in Hindi?

You can find these statuses and Shayari on websites, blogs, or social media platforms dedicated to patriotic content and Indian Army tributes.

Conclusion

Fauji Army Love Status and Shayari in Hindi are heartfelt ways to express love, respect, and pride for the soldiers who protect our nation. These statuses and Shayari connect us emotionally to the bravery and sacrifices of the armed forces, serving as a tribute to their unyielding spirit and devotion. Whether shared on social media or cherished personally, they help foster a sense of patriotism and gratitude in the hearts of people.

Leave a Comment